Uncategorised

रेल लाइनों के बुनियादी विकास कार्य देश भर में बड़े जोरशोर से चल रहा है। इसी अंतर्गत आज हावड़ा – मुंबई खंड का लेखाजोखा एक नज़र में

14 सितम्बर 2023, गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080

मित्रों, आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चाम्पा – जामगा तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण करने जा रहे। यह हावडा से मुम्बई के बीच मुख्य रेल मार्ग का ही एक खण्ड है। इस सम्पूर्ण खण्ड में लगातार रेल पटरियां बढाने का अर्थात दोहरीकरण से तिहरीकरण और कहीं कहीं चार लाइनोंका नेटवर्क बनाया जा रहा है। यह वो क्षेत्र है, जहाँसे लगातार कोयले से भरी लम्बी लम्बी मालगाड़ियां निकलती है।

वर्षोँसे रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की मांग करता यह क्षेत्र अब तेजी से विकास की ओर आक्रमण कर रहा है। आइए देखते है, समूचे हावडा – मुम्बई वाया नागपुर रेल मार्ग की सद्यस्थिति क्या है,

हावड़ा – मुंबई वाया नागपुर खंड एक नज़र में,

1. हावड़ा – संतरागाछी
दूरी – 7 किमी
स्थिति – चौथी लाइन चालू है

2. संतरागाछी – खड़गपुर
दूरी – 110 कि.मी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है

3. खड़गपुर – आदित्यपुर
खड़गपुर – कलाईकुंडा (9 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है
कलाईकुंडा – घाटशिला (90.58 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है
घाटशिला – आदित्यपुर (40.71 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।

4. आदित्यपुर – बंडामुंडा
दूरी – 157 किमी
स्थिति- तीसरी लाइन चालू है

5. बंडामुंडा – राउरकेला
दूरी – 7 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है।  चौथी लाइन निर्माणाधीन है

6. राउरकेला – झारसुगुड़ा
दूरी – 101 कि.मी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है

7. झारसुगुड़ा – चांपा
दूरी – 206 किमी
झारुसगुड़ा – जामगा (54 किलोमीटर) चौथी लाइन चालू है।
जामगा – रॉबर्टसन (44 किमी) तीसरी लाइन चालू है.  चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
रॉबर्टसन – झाराडीह (14 किमी) फ़ोर्थ लाइन चालू है।
झाराडीह-सरगांव (32 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है। चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
सरगांव – चांपा (8 किमी) चौथी लाइन चालू है
चांपा – लटिया (29 किमी) यह लाइन चालू है.  चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
लाटिया केबिन – गेटोरा (11 किमी) चौथी लाइन चालू है।
गेटोरा – बिलासपुर (6 कि.मी.) तीसरी लाइन चालू है.  चौथी लाइन निर्माणाधीन है।

8. बिलासपुर – राजनांदगांव
दूरी – 178 किमी
तीसरी लाइन चालू है,  उरकुरा – सरोना (12 किलोमीटर) के बीच चौथी लाइन चालू है

9. राजनांदगांव – नागपुर
दूरी – 228 किमी
140 किलोमीटर चालू है
राजनांदगांव – पनियाजोब (39 किमी) तीसरी लाइन चालू है
बोर तलाव – दारेकासा (8 किमी) तीसरी लाइन चालू है
काचेवानी – भंडारा रोड (45 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है

11. नागपुर – वर्धा
दूरी – 79 कि.मी
स्थिति – बुटीबोरी – सिंदी (18 किमी) तीसरी और चौथी लाइन चालू, बचे हिस्से पर काम चल रहा है.

14. वर्धा – भुसावल
दूरी – 314 किमी
स्थिति- दोहरी लाइन चालू है

15. भुसावल – जलगाँव
दूरी – 24 कि.मी
स्थिति – चौथी लाइन चालू है।

16. जलगांव – मनमाड
दूरी – 160 कि.मी
जलगांव – पचोरा (48 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है
पचोरा – नांदगांव (107 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।
नांदगांव – मनमाड (25 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है

17. मनमाड – इगतपुरी
दूरी – 124 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन स्वीकृत

18. इगतपुरी – कसारा
दूरी – 16 किमी
स्थिति- तीसरी लाइन चालू है

19. कसारा – कल्याण
दूरी – 67 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।

20. कल्याण – लोकमान्य तिलक टर्मिनस
दूरी – 37 किमी
स्थिति – 5-6 वीं लाइन चालू है।

प्रमीत घोष द्वारा संकलित डेटा

लेख में सभी मैप्स के लिए indiarailinfo.com के आभारी है।

Uncategorised

पटना – हावडा वन्देभारत की ट्रायल्स शुरू

04 अगस्त 2023, शुक्रवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080

ऐसी खबर है, 6 अगस्त को 4 वन्देभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने जा रहा है, उन चार में एक पटना – हावडा – पटना वन्देभारत के ट्रायल रन्स के शेड्यूल का परिपत्रक आपके लिए हाजिर है,

Uncategorised

मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने के कार्य शुरू; छह गाड़ियोंके टर्मिनल बदलेंगे

25 अप्रैल 2023, मंगलवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल CR में, मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफार्म क्रमांक 10/11 एवं 12/13 की लम्बाई बढाने के कार्य शुरू किया जा चुका है। अतः निम्नलिखित छह गाड़ियाँ दिनांक 23 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक अपने गन्तव्य स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की जगह दादर स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएंगी, अर्थात दादर से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच रद्द रहेंगी।

1: 12134 मंगालुरु जंक्शन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट

2: 12810 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट मेल

3: 11402 आदिलाबाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन नंदीग्राम एक्सप्रेस

4: 12112 अमरावती छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट

5: 22108 लातूर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन चलने वाली सुपरफास्ट

6: 22144 बीदर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली सुपरफास्ट

ज्ञात रहे, यज्ञपी यह गाड़ियाँ अपने गंतव्य से पहले दादर में समाप्त कर दी जा रही है, मगर इनके पेयरिंग रैक याने अपनी वापसी यात्रा की गाड़ियाँ 12133, 12809, 11401, 12111, 22107, 22143 अपने प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज से रवाना की जाएगी। चूँकि इस सम्बंध में रेल प्रशासन द्वारा उपरोक्त गाड़ियोंके प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन के बदलाव की कोई अलगसे सूचना नही दी गयी है, अतः यह सुनिश्चित है, यह गाड़ियाँ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ही चलने वाली है।