14 सितम्बर 2023, गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080
मित्रों, आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चाम्पा – जामगा तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण करने जा रहे। यह हावडा से मुम्बई के बीच मुख्य रेल मार्ग का ही एक खण्ड है। इस सम्पूर्ण खण्ड में लगातार रेल पटरियां बढाने का अर्थात दोहरीकरण से तिहरीकरण और कहीं कहीं चार लाइनोंका नेटवर्क बनाया जा रहा है। यह वो क्षेत्र है, जहाँसे लगातार कोयले से भरी लम्बी लम्बी मालगाड़ियां निकलती है।
वर्षोँसे रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की मांग करता यह क्षेत्र अब तेजी से विकास की ओर आक्रमण कर रहा है। आइए देखते है, समूचे हावडा – मुम्बई वाया नागपुर रेल मार्ग की सद्यस्थिति क्या है,
हावड़ा – मुंबई वाया नागपुर खंड एक नज़र में,

1. हावड़ा – संतरागाछी
दूरी – 7 किमी
स्थिति – चौथी लाइन चालू है
2. संतरागाछी – खड़गपुर
दूरी – 110 कि.मी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है

3. खड़गपुर – आदित्यपुर
खड़गपुर – कलाईकुंडा (9 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है
कलाईकुंडा – घाटशिला (90.58 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है
घाटशिला – आदित्यपुर (40.71 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।
4. आदित्यपुर – बंडामुंडा
दूरी – 157 किमी
स्थिति- तीसरी लाइन चालू है

5. बंडामुंडा – राउरकेला
दूरी – 7 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है। चौथी लाइन निर्माणाधीन है

6. राउरकेला – झारसुगुड़ा
दूरी – 101 कि.मी
स्थिति – तीसरी लाइन चालू है

7. झारसुगुड़ा – चांपा
दूरी – 206 किमी
झारुसगुड़ा – जामगा (54 किलोमीटर) चौथी लाइन चालू है।
जामगा – रॉबर्टसन (44 किमी) तीसरी लाइन चालू है. चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
रॉबर्टसन – झाराडीह (14 किमी) फ़ोर्थ लाइन चालू है।
झाराडीह-सरगांव (32 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है। चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
सरगांव – चांपा (8 किमी) चौथी लाइन चालू है
चांपा – लटिया (29 किमी) यह लाइन चालू है. चौथी लाइन निर्माणाधीन है।
लाटिया केबिन – गेटोरा (11 किमी) चौथी लाइन चालू है।
गेटोरा – बिलासपुर (6 कि.मी.) तीसरी लाइन चालू है. चौथी लाइन निर्माणाधीन है।



8. बिलासपुर – राजनांदगांव
दूरी – 178 किमी
तीसरी लाइन चालू है, उरकुरा – सरोना (12 किलोमीटर) के बीच चौथी लाइन चालू है


9. राजनांदगांव – नागपुर
दूरी – 228 किमी
140 किलोमीटर चालू है
राजनांदगांव – पनियाजोब (39 किमी) तीसरी लाइन चालू है
बोर तलाव – दारेकासा (8 किमी) तीसरी लाइन चालू है
काचेवानी – भंडारा रोड (45 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है



11. नागपुर – वर्धा
दूरी – 79 कि.मी
स्थिति – बुटीबोरी – सिंदी (18 किमी) तीसरी और चौथी लाइन चालू, बचे हिस्से पर काम चल रहा है.

14. वर्धा – भुसावल
दूरी – 314 किमी
स्थिति- दोहरी लाइन चालू है

15. भुसावल – जलगाँव
दूरी – 24 कि.मी
स्थिति – चौथी लाइन चालू है।

16. जलगांव – मनमाड
दूरी – 160 कि.मी
जलगांव – पचोरा (48 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है
पचोरा – नांदगांव (107 किलोमीटर) तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।
नांदगांव – मनमाड (25 किलोमीटर) तीसरी लाइन चालू है

17. मनमाड – इगतपुरी
दूरी – 124 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन स्वीकृत
18. इगतपुरी – कसारा
दूरी – 16 किमी
स्थिति- तीसरी लाइन चालू है
19. कसारा – कल्याण
दूरी – 67 किमी
स्थिति – तीसरी लाइन निर्माणाधीन है।

20. कल्याण – लोकमान्य तिलक टर्मिनस
दूरी – 37 किमी
स्थिति – 5-6 वीं लाइन चालू है।

प्रमीत घोष द्वारा संकलित डेटा
लेख में सभी मैप्स के लिए indiarailinfo.com के आभारी है।


