Uncategorised

आखिर रतलाम स्टेशन को भी मिलने जा रही है, बहुप्रतीक्षित ‘पिट’ लाइन

18 सितम्बर 2023, सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080

रतलाम, पश्चिम रेलवे के एक छोर का बड़ा मण्डल मुख्यालय। अपने लोको शेड के लिए पश्चिम रेलवे में अलग महत्व सहजा हुवा जंक्शन। मुम्बई – दिल्ली का ट्रंक और प्रीमियम मार्ग रतलाम होकर ही गुजरता है। देश की कई प्रीमियम गाड़ियाँ, राजधानी, दुरन्तो, तेजस गाड़ियाँ इस मार्ग पर चलती है। देश की अधिकतम गति 160kmph वाला मार्ग भी यही रुट बनने जा रहा है।

इतनी सारी खूबियों वाले रतलाम जंक्शन पर ‘पीट’ लाइन की मूलभूत व्यवस्था नहीं थी और इसके चलते रतलाम की यात्री गाड़ियोंकी माँग को हमेशा ही अवरोध लगा रहता था। हाल ही में मा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक दौरे में इस सौगात को पुर्णत्व प्राप्त हुवा और अब रतलामवासियों की इस सम्बंध में रेल प्रशासन से एक लिखित अनुमति पत्र भी मिल चुका है।

सबसे पहले हम यह समझते है, आखिर यह पिट लाइन है क्या और इसका इतना महत्व क्यों है? दरअसल पिट याने गढ्ढा और पिट लाइन याने गढ्ढे युक्त रेल लाइन। रेल कोच के यथावत रखरखाव के लिए एक खास तरह की व्यवस्था की जाती है। रेल पटरी की ऐसी रचना जिसमे पटरी के बीचोंबीच करीबन 4 फिट गहरी लम्बी खाई बनी होती है, जिसने लाइट्स, दोनों साइड रैम्पस, इलेक्ट्रिक स्विचेस और रखरखाव सम्बन्धी रचनाएं उपलब्ध की गई होती है। यह पिट एक 24 कोच के सम्पूर्ण रेल गाड़ी का रैक सेट हो सके इतनी लंबी हो सकती है। वैसे आवश्यकता अनुसार 12 मेमू कोच या 16 ICF कोच की भी पिट लाइनोंका निर्माण किया जाता रहा है। आजसे 15, 20 वर्ष पूर्व रतलाम जंक्शन पर 16 ICF कोच की दो पिट लाइन थी, मगर वर्षों तक कार्यान्वयन न होने के कारण वह व्यवस्था जीर्ण हो चुकी है। नई पिट लाइन निर्माण की अनुमति मिलने से हो सकता है, उसी पुरानी पिट लाइन्स का पुनर्निर्माण कर उन्हें और आधुनिक बनाया जाए।

इस निर्माणाधीन पिट लाइन से रतलामवासियोंके यात्री गाड़ियोंके मांग को उम्मीद के पंख लग गए है। हिसार – कोटा – हिसार एक्सप्रेस और इन्दौर जबलपुर इन्दौर ओवरनाइट एक्सप्रेस का रतलाम तक विस्तार कराने में जो रखरखाव की समस्या हरदम दर्शाई जाती थी, यह पिट लाइन उसका समाधान कर देगी। इसके अलावा इन्दौर जंक्शन का टर्मिनल रूप में जो विस्तार हो रहा है, इन्दौर टर्मिनेट होने वाली कुछ गाड़ियाँ, अहमदाबाद से उदयपुर के बीच चलनेवाली गाड़ियोंका भी रतलाम जंक्शन पर विस्तार किया जा सकेगा।

रतलामवासियोंको, अपने मण्डल मुख्यालय स्टेशन पर, इस पिट लाइन के निर्माण से वर्षों पुरानी खोई हुई एक अस्मिता फिर लौटने का अहसास प्राप्त हो रहा है।

Uncategorised

पश्चिम रेलवे में अतिवृष्टि से यात्री गाड़ियोंका परिचालन बिगड़ा

18 सितम्बर 2023, सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, तृतीया, विक्रम संवत 2080

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल में नर्मदा, ताप्ती दोनों नदियाँ अपने जलस्तर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालाँकि एक ट्रैक कुछ यात्री गाड़ियोंके लिए खोला गया है और बेहद कम गति से गाड़ियोंको पुल पार करवाया जा रहा है।

ठीक इसी वक्त रतलाम मण्डल में भी अतिवृष्टि से रतलाम – गोधरा के बीच एक मार्ग बलास्ट बहने से बन्द किया गया है। इन्दौर की ओर आने जाने वाली बहुतांश गाड़ियोंको या तो आँशिक रद्द, सम्पूर्ण रद्द या मार्ग परिवर्तन कर निकाला जा रहा है।

यात्रीगण को सूचित किया जा रहा है, उपरोक्त मार्ग पर रेल यात्रा का पूर्व नियोजन हो तो कृपया रेल्वेके वेबसाइट, ऍप या हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क जरूर करे।

सभी जगह लाइनोंको रिस्टोर करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

रतलाम साइट पर रेल बोर्ड के अधिकारी खुद निगरानी कर रहे है।
वडोदरा के पास जलस्तर डरा रहा है।

अहमदाबाद मण्डल की ओर से जारी परिपत्र

ताज़ा खबर,

इसीलिए मित्रों, अपनी यात्रा का नियोजन हेतु रेल सम्पर्क बनाए रखे। रेल प्रशासन अपना परिचालन लगातार दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है।

Uncategorised

पश्चिम रेलवे रतलाम – मेघनगर के बीच 12494 निजामुद्दीन मिरज दर्शन एक्सप्रेस पटरी से फिसली! जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

16 सितम्बर 2023, शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080

कल दिनांक 15 शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन से मिरज के लिए निकली हुई दर्शन एक्सप्रेस रतलाम जंक्शन पर अपने नियोजित ठहराव के बाद पंच पिपलिया स्टेशन के पास पटरी पर अचानक एक बड़ा पत्थर आने से फिसल गई। गाड़ी का लोको और उसको लग कर जुड़ा लगेज कम जनरेटर वैन पटरी से उतर गया। गति काबू में करने से किसी अप्रिय घटना या जानमाल के नुकसान को टाला जा सका है।

घटना की खबर लोको पायलट द्वारा रेल कण्ट्रोल को दी गयी और तुरन्त ही रतलाम मण्डल का रेल प्रशासन अपनी ART एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ घटनास्थल पर रवाना हुवा। जल्द ही सुरक्षा कार्य पूरे कर गाड़ी को रवाना कर दिया जाएगा।

रतलाम मण्डल के PRO खेमराज मीणा
Uncategorised

रतलाम! रतलाम!! रतलाम!!! तीन जोड़ी राजधानी गाड़ियाँ अब रतलाम में स्टोपेजेस लेंगी।

16 अगस्त 2023, बुधवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2080

मध्य प्रदेश के रेलवे स्टोपेजेस के बारे में हालिया प्रकाशित लेख, “रेल प्रशासन हुवा मेहरबान, मध्यप्रदेश में 17 जोड़ी गाड़ियोंके स्टोपेजेस हुए पुनर्बहाल” https://wp.me/pajx4R-4ja में रेल प्रशासन ने कुछ सुधार किया है। अब रतलाम रेल्वे स्टेशन पर भी 3 जोड़ी राजधानी श्रेणी की गाड़ियोंका स्टोपेज घोषित किया गया है।

12431/32 तिरुवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम त्रिसाप्ताहिक राजधानी, 12907/08 बान्द्रा हजरत निजामुद्दीन बान्द्रा द्विसाप्ताहिक महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति और 22413/14 मडगांव हजरत निजामुद्दीन मडगांव द्विसाप्ताहिक राजधानी रतलाम स्टेशन पर ठहराव लेंगी।

गौरतलब है, स्थानीय मालवा रेल फैन क्लब, यात्री संगठन इन गाड़ियोंके स्टोपेजेस हेतु बहुत दिनोंसे प्रयासरत था। इस घोषणा के बाद रतलाम वासियों के बीच हर्ष की लहर फैल गयी है।

Uncategorised

इन्दौर – दाहोद नई रेल लाइन, रतलाम – खण्डवा गेज कन्वर्जन और बरलाई – लक्ष्मीबाई नगर रेल दोहरीकरण पर भारतीय रेल सीईओ की समीक्षा बैठक

24 जुलाई 2023, सोमवार, अधिक श्रावण, शुक्ल पक्ष, षष्टी/सप्तमी, विक्रम संवत 2080

23 जुलाई, 2023 को चेयरमैन व सीईओ, रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी ने पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्थित उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) कार्यालय कांफ्रेंस हॉल में महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे अशोक कुमार मिश्र के साथ इंदौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्‍न प्रोजेक्टों समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान रतलाम – खंडवा गेज कन्वर्जन, दाहोद – इंदौर नई लाइन व बरलई – लक्ष्मीबाईनगर दोहरीकरण प्रोजेक्ट की प्रगति को पॉवर पॉइंट
प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। इसके अलावा रतलाम मंडल की लोडिंग परफॉरमेंस व संरक्षा रिव्यू जैसे विषय पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार, चीफ इंजिनियर (निर्माण) धीरज कुमार के
अतिरिक्‍त मंडल व निर्माण विभाग के अन्‍य अधिकारी भी मौजूद थे बैठक से पूर्व, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने महू रेलवे
स्टेशन का निरीक्षण भी किया।

प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि महू- मुख्त्यारा बलवाडा सेक्शन (71किमी) में फाइनल लोकेशन सर्वे लगभग पूरा हो चुका हैI इस खंड में नया
अलाइनमेंट फाइनल किया जा चुका है तथा जियो टेक्निकल सर्वे का कार्य भी 80% पूरा हो चुका है। खंड में भूमि अधिग्रहण तथा फॉरेस्ट विभाग से
क्लीयरेंस का कार्य भी प्रगति पर है। महू- मुख्त्यारा बलवाडा सेक्शन में नए अलाइनमेंट मे 21 टनल, 36 बड़े पुल, 76 छोटे पुल, 12 रोड अंडर ब्रिज व
3 रोड ओवर ब्रिज बनाने होंगे। इस सेक्शन में बडीया-बेका के बीच बनने वाली 4.1 किमी की टनल के लिये टेंडर कर दिए गये हैI इसके अतिरिक्त क्योंकि यह रेलखंड जंगल से गुजरता है, अतः जंगली जानवरों के आने-जाने के लिए भी उचित
व्यवस्था का प्रावधान किया जा रहा है। इस सेक्शन की फाइनल सर्वे रिपोर्ट भी राइट्स लिमिटेड द्वारा तैयार कर ली गई है।

इस प्रोजेक्ट के राऊ – पतालपानी खंड में बड़ी लाइन व राऊ-डॉ. अम्‍बेडकरनगर दोहरीकरण कार्य का लक्ष्य इसी साल रखा गया है। दूसरी ओर से सनावद – खंडवा सेक्शन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा खंडवा बाईपास केबिन व खंडवा (5.92 km) सेक्शन को भी जनवरी में पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त ओमकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर पुल बनाने का कार्य भी प्रगति
पर है। महू यार्ड में फार्मेशन व लिंकिंग वर्क भी शुरू किया जा चुका है इसके अलावा स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म व पैसेंजर शेड का कार्य भी प्रगति पर है।

बैठक के दौरान बताया कि दाहोद –इंदौर नई लाइन के झाबुआ- धार खंड में फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा फाइनल लोकेशन सर्वे की रिपोर्ट 31 अगस्त, 2023 तक तैयार कर ली जाएगी।

टीही व धार के बीच कार्य प्रगति पर है। टिही – पीथमपुर खंड में दोनों तरफ से सुरंग का कार्य शुरू हो चुका है। पीथमपुर साइड से ब्लास्टिंग व खुदाई
कार्य प्रगति पर है वही टीही की साइड से ब्लास्टिंग कार्य शुरू हो गया है। टीही से धार व कटवारा से झाबुआ के बीच अर्थ वर्क एवं ब्रिज निर्माण
कार्य चल रहा हैI

बैठक के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन व सीईओ श्री अनिल कुमार लाहोटी ने मीडिया कर्मियों से भी संवाद किया तथा बताया कि इंदौर के आस-पास के क्षेत्र की रेल परियोजनाओं को पश्चिम रेलवे प्राथमिकता पर ले रहा है तथा इन परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे है।

जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल द्वारा प्राप्त प्रेस नोट पर उधृत