Uncategorised

दौंड यार्ड रिमॉडलिंग हेतु सात दिनों का रेल ब्लॉक

23 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2081

दौंड जंक्शन और दौंड कॉर्ड स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग हेतु दिनांक 27 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान दौंड स्टेशन से गुजरने वाली कई गाड़ियाँ रद्द, आँशिक रद्द और गाड़ियोंका नियमित मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। निम्नलिखित परिपत्रक में तिथिनुसार गाड़ियोंके परिचालन का बदलाव दिया जा रहा है,

Uncategorised

11139/40 मुम्बई गदग एक्सप्रेस, 11305/06 सोलापुर गदग एक्सप्रेस प्रतिदिन गाड़ियोंके होसापेट्टे विस्तार को रेल बोर्ड की अनुमति

08 अगस्त 2023, मंगलवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080

मित्रों, सोलापुर, गदग और होसापेटे क्षेत्र के यात्रिओंकी लम्बी माँग को आखिरकार रेल प्रशासन ने अनुमति की हरी झंडी दिखा दी है।

11305/06 सोलापुर गदग सोलापुर प्रतिदिन एक्सप्रेस कुछ समय परिवर्तन हो कर गदग से आगे होसापेटे तक सेवा देने जल्द ही पहुंचने वाली है।

साथ ही 11139/40 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज से गदग के बीच चलनेवाली प्रतिदिन एक्सप्रेस भी होसापेटे तक विस्तारित की जा रही है।

रेल बोर्ड ने इस विस्तार को अनुमति दे दी है और स्थानीय क्षेत्र, मण्डल को इस बदलाव को यथोचित समय पर लागू करने कहा है।

Uncategorised

सोलापुर और शिर्डी वन्देभारत अब ठाणे, कल्याण के यात्रिओंको भी अनुग्रहित करेंगी। 😊

03 अगस्त 2023, गुरुवार, अधिक श्रावण, कृष्ण पक्ष, द्वितिया, विक्रम संवत 2080

मध्य रेल की दो वन्देभारत एक्सप्रेस, 22225/26 मुम्बई सोलापुर मुम्बई और 22223/24 मुम्बई साईं नगर शिर्डी मुम्बई अपने फेरों में दिनांक 04 अगस्त से ठाणे और कल्याण यह स्टोपेजेस नियमित रूप से जोड़ने जा रही है। समयसारणी निम्नलिखित है,

मित्रों, वन्देभारत एक्सप्रेस की जो बनावट है, अविष्कार है, दरअसल बनी ही ऐसी है की उसे तुरन्त तीव्र गति से चलाया जा सके (क्विक पीकअप) और उतनी ही शीघ्रता से रोकी भी की जा सकती है ( क्विक कण्ट्रोल) और तो और इस परिचालन के दौरान यह गाड़ी विद्युत पुनरुत्पादन भी करती है। (ऑटो जनरेशन) ऐसी विशिष्टता के साथ चलनेवाले इस क्रान्तिकारी अविष्कार को जब यात्रिओंके बेहतर उपयोग हेतु अधिकाधिक स्टोपेजेस दिए जाते है, यात्री उसका उपयोग करते है तो यह बात रेल प्रशासन और क्षेत्र के यात्रिओंके लिए लाभदायक ही है।

रेल प्रशासन को चाहिए की वह सभी वन्देभारत एक्सप्रेस के मार्गोंके यात्रिओंके रुचि और जरूरत, मांग पर विचारपूर्वक निर्णय ले कर उनके स्टोपेजेस बढ़ाए। इससे कुछ वन्देभारत गाड़ियोंमे निम्नतम यात्रीभार के चलते, जो रियायती किरायोंमें चलाने की मजबूरी भरी योजनाओं को लाना पड़ रहा है, शायद उससे भी ना लाना पड़े। वैसे एक अभ्यास के अनुसार किसी वन्देभारत एक्सप्रेस का यात्रीभार 30 प्रतिशत से ज्यादा है तो वह अपने परिचालन खर्च की भरपाई कर रही है।

एक बात और है, वन्देभारत एक्सप्रेस यह संकल्पना बहुत सुन्दर, जबरदस्त है, बस आम यात्रिओंको इसके पर्यायोंसे तुलनात्मक अभ्यास करने की जरूरत न पड़े!😊 आम आदमी अभी भी अपने कमाई को कम्फर्ट और यात्रा अवधि के मुकाबले दाँव पर नही लगाना चाहता है। उसे अभी भी यात्रा अवधि थोड़ा ज्यादा लग रहा है तो उसकी परवाह नहीं है, बशर्ते पैसे दुगने न लगते हो, कुछ बचत हो जाये। जहाँ सड़क परिवहन मुकाबले में आ जाये तो फिर क्या कहने? वहाँ वन्देभारत पसंदीदा श्रेणी में नही आ सकती। इन्दौर – भोपाल मार्ग पर यही हो रहा है। वहाँ मार्ग की वॉल्वो गाड़ियाँ किराए और यात्री बोर्डिंग, डीबोर्ड में कडी टक्कर में है।

खैर, कल्याण, ठाणे के यात्रिओंको वन्देभारत यात्रा की बधाई!☺️

Uncategorised

बड़ी खबर : हैदराबाद – सोलापुर के बीच प्रतिदिन इण्टरसिटी विशेष

23 अप्रैल 2023, रविवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

रेल प्रशासन एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। हम पहले से कहते आये है, रेल्वेने कम अन्तर की डेमू, मेमू एवं इण्टरसिटी गाड़ियोंपर प्राधान्य पूर्वक काम करना होगा। जिस कदर लम्बी दूरी की गाड़ियोंसे ग़ैरवातानुकूल कोचेस कम किये जा रहे, साथ ही स्टापेजेस भी रद्द करने का सिलसिला चला था ऐसे मे छोटी, कम अन्तर की इण्टरसिटी गाड़ियाँ चले यह आवश्यक भी हो जाता है।

07003/04 हैदराबाद – सोलापुर – हैदराबाद प्रतिदिन इण्टरसिटी विशेष दिनांक 24 अप्रैल से 14 मई तक चलाई जाएगी। गाड़ी की संरचना में 01 वातानुकूल कुर्सी यान, 11 द्वितीय श्रेणी साधारण (जनरल) और 02 एसएलआर कोच रहेंगे।

आशा करते है, यह गाड़ी सीमित अवधितक न रहकर सदा के लिए नियमित हो जाये।