30 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081
भगत की कोठी (जोधपुर) से हरिद्वार के बीच 04821/22 साप्ताहिक विशेष पहली अगस्त से 27 सितम्बर तक चलाई जाएगी। साथ ही जोधपुर से मऊ के बीच 04815/16 यह भी साप्ताहिक विशेष चलाई जाएगी। दोनों गाड़ियोंके 9 – 9 फेरे सुनिश्चित किए गए है।
04821 भगत की कोठी हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अगस्त 2024 से 26 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 08:00 बजे रवाना होगी। वापसी में 04822 हरिद्वार भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष दिनांक 02 अगस्त 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 05:00 बजे रवाना होगी।
कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच
स्टापेजेस : भगत की कोठी, जोधपुर, गोटण, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार

04815 जोधपुर मऊ साप्ताहिक विशेष दिनांक 04 अगस्त 2024 से 29 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को शाम 17:30 बजे रवाना होगी। वापसी में 04816 मऊ जोधपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 06 अगस्त 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 04:00 बजे रवाना होगी।
कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अतः नियमित किराया दर से अतिरिक्त किराया लगाया जाएगा।










