Uncategorised

जोधपुर से हरिद्वार एवं मऊ के बीच विशेष गाड़ियोंका आयोजन

30 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

भगत की कोठी (जोधपुर) से हरिद्वार के बीच 04821/22 साप्ताहिक विशेष पहली अगस्त से 27 सितम्बर तक चलाई जाएगी। साथ ही जोधपुर से मऊ के बीच 04815/16 यह भी साप्ताहिक विशेष चलाई जाएगी। दोनों गाड़ियोंके 9 – 9 फेरे सुनिश्चित किए गए है।

04821 भगत की कोठी हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अगस्त 2024 से 26 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 08:00 बजे रवाना होगी। वापसी में 04822 हरिद्वार भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष दिनांक 02 अगस्त 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 05:00 बजे रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

स्टापेजेस : भगत की कोठी, जोधपुर, गोटण, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार

04815 जोधपुर मऊ साप्ताहिक विशेष दिनांक 04 अगस्त 2024 से 29 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को शाम 17:30 बजे रवाना होगी। वापसी में 04816 मऊ जोधपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 06 अगस्त 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 04:00 बजे रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अतः नियमित किराया दर से अतिरिक्त किराया लगाया जाएगा।

Uncategorised

नई गाड़ी : भावनगर – हरिद्वार के बीच नियमित साप्ताहिक एक्सप्रेस की घोषणा

30 अगस्त 2023, बुधवार, निज श्रावण, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

19271 भावनगर हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार को रात 20:20 को भावनगर से चलकर बुधवारको प्रातः 3:40 को हरिद्वार पहुँचेंगी। वापसीमे 19272 हरिद्वार भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5:00 बजे हरिद्वार से निकल अगले दिन याने गुरुवार को दोपहर 12:45 को भावनगर पहुचेगी।

स्टोपेजेस : भावनगर पारा, सीहोर गुजरात, ढोला, बोटाद, लिम्बडी, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, धानेरा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार

गाड़ी की कोच संरचना : 01 वातानुकूल टु टियर, 03 वातानुकूल थ्री टियर, 09 स्लिपर, 03 साधारण द्वितीय जनरल, 02 एसएलआर कुल 18 कोच

19271/72 भावनगर हरिद्वार भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित समयसारणी

उद्धाटन विशेष गाड़ी

09271 भावनगर हरिद्वार विशेष दिनांक 04 सितम्बर को चलेगी।

Uncategorised

एक और वन्देभारत…

23 मई 2023, मंगलवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080

’15 अगस्त तक 75 वन्देभारत!’ घोषणा याद है न! थोड़ा बहुत पीछे चल तो रहे है, मगर चल रहे है और जल्द ही देशभर में 75 वन्देभारत चलने लगेंगी।

इसी कड़ी में, अगली वन्देभारत एक्सप्रेस दिल्ली – देहरादून के बीच चलाने की तैयारी हो रही है। निम्नलिखित समयसारणी देखिए, यज्ञपी यह प्रस्तावित समय दिए गए है, बहुत कर यही समय निश्चित किये जायेंगे।

देहरादून से आनन्द विहार के बीच सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक बुधवार को छोड़कर इस वन्देभारत का शेड्यूल बनाया गया है। यह गाड़ी देहरादून से निकलकर हरिद्वार, टपरी, मेरठ सिटी, गाज़ियाबाद होकर आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेंगी। वन्देभारत एक्सप्रेस देहरादून जनशताब्दी के डेढ़ घण्टे बाद चलकर लगभग उसके पीछे ही दिल्ली पहुँचा देंगी। वापसीमे भी जनशताब्दी डेढ़ घण्टे बाद ही का प्रस्थान समय है। जनशताब्दी के यात्रिओंको वन्देभारत की सुपर लग्ज़री यात्रा की ओर आकृष्ट करने का प्रयास है।

Uncategorised

प रे WR की शानदार पेशकश ; वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक विशेष

26 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080

09129 वडोदरा हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दि.  06 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को दोपहर में 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। वापसीमे 09130 हरिद्वार वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष 07 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 17:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 11:25 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह गाड़ी रतलाम, कोटा, निजामुद्दीन होकर चलेंगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 जनरेटर वैन और 01 एसएलआर कुल 21 कोच रहेंगे।

आप पूछेंगे, इसमे शानदार क्या है? तो भैया, लगभग 65kmph की औसत से कोई विशेष गाड़ी लायी जाए तो इससे बेहतर बात क्या होगी! चलिए, गंगा जी मे डुबकी लगा आवत है। जय हो!

Uncategorised

भारतीय रेल के सभी प्रमुख रेल मार्ग के साथ और 53 शाखा मार्ग भी 130 kmph गति के लिए उन्नत किये जायेंगे।

19 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल अब अपनी गति से आगे बढ़ने लगी है। उन्नत चल स्टॉक अर्थात तेज गति के लोको, कोचेस, वन्देभारत जैसे ट्रेन सेट्स, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम और बहुत कुछ।

मित्रों, वाहन तेज गतीसे चलने के काबिल हो तो उसे उसकी पूर्ण क्षमता के मार्ग भी आवश्यक है। साथ ही मार्ग की अन्य गाड़ियाँ जैसे मालगाड़ी जिनकी गति ज्यादा नही होती वह इन तीव्र गति की गाड़ियोंको चलने में प्रतिरोध उत्पन्न करती है अतः उनके लिए रेल विभाग अलगसे मार्ग चाहता है। यूँ तो EDFC और WDFC दो मालगाड़ी के लिए समर्पित गलियारों का निर्माण पुर्णत्व की ओर है, मगर इतर मार्ग जहाँ फ़िलहाल इस तरह के पूर्णतः अलग फ्रेट कॉरिडोर नही है, वहाँ पर तीसरी, चौथी लाइन मालगाड़ी के लिए उपयोग में लाने की हेतु निर्माण की जा रही है।

रेल्वेके जो स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग है; मुम्बई – चेन्नई, चेन्नई – कोलकाता, कोलकाता – दिल्ली और दिल्ली – मुम्बई साथ ही इनको छेदने वाले अक्ष मुम्बई – कोलकाता और दिल्ली – चेन्नई इनके 130 kmph गति के लिए उन्निकरण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इन्ही मार्गों का तिहरीकरण, चौथे मार्ग के भी सर्वे औऱ कई खण्डो में काम जारी भी है।

अब रेल विभाग इन प्रमुख मार्गोंके अलावा शाखा मार्गोंको भी 130 kmph गति क्षमता के योग्य करना चाहती है और यह कार्य मार्च 2024 तक पूरा करने की टाइम लाइन तैयार की जा रही है। आइए, हम देखते है उन मार्गोंकी सूची,

आप यह समझ कर चलिए, आनेवाले दिनोंमें जो 400 वन्देभारत गाड़ियाँ पटरियों पर दौडनेवाली है, यह सारी तैयारियाँ उसी की है। 😊

ग्रुप A के चार मार्ग, नई दिल्ली – हावड़ा राजधानी मार्ग, नई दिल्ली – मुम्बई सेंट्रल फ्रंटियर मेल मार्ग, नई दिल्ली – चेन्नई ग्रैंड ट्रंक मार्ग एवं हावड़ा – नागपुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज यह 160 kmph की गति में उन्नत किये जायेंगे।