Uncategorised

पुणे – जोधपुर और पुणे – ढहर का बालाजी, जयपुर के बीच साप्ताहिक विशेष के 8 फेरे

07  सितम्बर 2024, शनिवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2081

रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे – जोधपुर और पुणे – ढ़हर का बालाजी, जयपुर के बीच साप्ताहिक विशेष चलाने का फैसला किया है, जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है:-

1. पुणे – जोधपुर – पुणे साप्ताहिक विशेष (04 फेरे)

गाड़ी संख्या 01409 पुणे – जोधपुर साप्ताहिक 28.10.2024 और 04.11.2024 (2 ट्रिप), प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 17.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01410 जोधपुर – पुणे साप्ताहिक  29.10.2024 और 05.11.2024 (2 ट्रिप), प्रत्येक मंगलवार को 22.00 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, महेसाणा, अबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़।

संरचना: कुल 18 आईसीएफ कोच:- दो एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

2. पुणे – ढ़हर का बालाजी साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी (04 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01433 पुणे – ढ़हर का बालाजी साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2024 और 06.11.2024 (2 ट्रिप) को प्रत्येक बुधवार को पुणे से 09.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे ढ़हर का बालाजी पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01434 ढ़हर का बालाजी – पुणे साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 (2 ट्रिप) को प्रत्येक गुरुवार को ढहर का बालाजी से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे पुणे पहुँचेगी।

ठहराव: लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर।

संरचना: कुल 17 आईसीएफ कोच: एक फर्स्ट एसी, एक एसी 2 टियर, दो एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 8 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

आरक्षण: ट्रेन संख्या 01409/01433 के लिए बुकिंग 13.09.2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और http://www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू होगी।

विस्तृत ठहराव, विशेष ट्रेनों के समय के लिए कृपया http://www.enquiryindianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Uncategorised

जोधपुर से हरिद्वार एवं मऊ के बीच विशेष गाड़ियोंका आयोजन

30 जुलाई 2024, मंगलवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081

भगत की कोठी (जोधपुर) से हरिद्वार के बीच 04821/22 साप्ताहिक विशेष पहली अगस्त से 27 सितम्बर तक चलाई जाएगी। साथ ही जोधपुर से मऊ के बीच 04815/16 यह भी साप्ताहिक विशेष चलाई जाएगी। दोनों गाड़ियोंके 9 – 9 फेरे सुनिश्चित किए गए है।

04821 भगत की कोठी हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अगस्त 2024 से 26 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 08:00 बजे रवाना होगी। वापसी में 04822 हरिद्वार भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष दिनांक 02 अगस्त 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 05:00 बजे रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

स्टापेजेस : भगत की कोठी, जोधपुर, गोटण, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार

04815 जोधपुर मऊ साप्ताहिक विशेष दिनांक 04 अगस्त 2024 से 29 सितम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को शाम 17:30 बजे रवाना होगी। वापसी में 04816 मऊ जोधपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 06 अगस्त 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 04:00 बजे रवाना होगी।

कोच संरचना : 04 वातानुकूल थ्री टियर, 10 स्लिपर, 02 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 ICF कोच

उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की है, अतः नियमित किराया दर से अतिरिक्त किराया लगाया जाएगा।

Uncategorised

जालौर, मोकलसर होकर चलेगी गांधीधाम – अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष

21 मई 2023, रविवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया/तृतीया, विक्रम संवत 2080

09461/62 गांधीधाम – अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष

09461 गांधीधाम अमृतसर साप्ताहिक विशेष दिनांक 26 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वापसीमे 09462 अमृतसर – गांधीधाम साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 एसएलआर कुल 21 कोच

विस्तृत समयसारणी : ग़ांधीधाम, साबरमती, धांगध्रा, वीरमगाम, मेहसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भिनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लुणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, लाडनूं, सूरतगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, लुधियाना, जालन्धर कैंट, बियास, अमृतसर

यह गाड़ी TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड है, अतः किराया दर नियमित किरायोंसे 1.3 गुना ज्यादा रहेगा।

Uncategorised

भारतीय रेल के सभी प्रमुख रेल मार्ग के साथ और 53 शाखा मार्ग भी 130 kmph गति के लिए उन्नत किये जायेंगे।

19 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080

भारतीय रेल अब अपनी गति से आगे बढ़ने लगी है। उन्नत चल स्टॉक अर्थात तेज गति के लोको, कोचेस, वन्देभारत जैसे ट्रेन सेट्स, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम और बहुत कुछ।

मित्रों, वाहन तेज गतीसे चलने के काबिल हो तो उसे उसकी पूर्ण क्षमता के मार्ग भी आवश्यक है। साथ ही मार्ग की अन्य गाड़ियाँ जैसे मालगाड़ी जिनकी गति ज्यादा नही होती वह इन तीव्र गति की गाड़ियोंको चलने में प्रतिरोध उत्पन्न करती है अतः उनके लिए रेल विभाग अलगसे मार्ग चाहता है। यूँ तो EDFC और WDFC दो मालगाड़ी के लिए समर्पित गलियारों का निर्माण पुर्णत्व की ओर है, मगर इतर मार्ग जहाँ फ़िलहाल इस तरह के पूर्णतः अलग फ्रेट कॉरिडोर नही है, वहाँ पर तीसरी, चौथी लाइन मालगाड़ी के लिए उपयोग में लाने की हेतु निर्माण की जा रही है।

रेल्वेके जो स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग है; मुम्बई – चेन्नई, चेन्नई – कोलकाता, कोलकाता – दिल्ली और दिल्ली – मुम्बई साथ ही इनको छेदने वाले अक्ष मुम्बई – कोलकाता और दिल्ली – चेन्नई इनके 130 kmph गति के लिए उन्निकरण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इन्ही मार्गों का तिहरीकरण, चौथे मार्ग के भी सर्वे औऱ कई खण्डो में काम जारी भी है।

अब रेल विभाग इन प्रमुख मार्गोंके अलावा शाखा मार्गोंको भी 130 kmph गति क्षमता के योग्य करना चाहती है और यह कार्य मार्च 2024 तक पूरा करने की टाइम लाइन तैयार की जा रही है। आइए, हम देखते है उन मार्गोंकी सूची,

आप यह समझ कर चलिए, आनेवाले दिनोंमें जो 400 वन्देभारत गाड़ियाँ पटरियों पर दौडनेवाली है, यह सारी तैयारियाँ उसी की है। 😊

ग्रुप A के चार मार्ग, नई दिल्ली – हावड़ा राजधानी मार्ग, नई दिल्ली – मुम्बई सेंट्रल फ्रंटियर मेल मार्ग, नई दिल्ली – चेन्नई ग्रैंड ट्रंक मार्ग एवं हावड़ा – नागपुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज यह 160 kmph की गति में उन्नत किये जायेंगे।